इलिया में विद्युत स्पर्शाघात से हुई युवती की मौत

इलिया में विद्युत स्पर्शाघात से हुई युवती की मौत



फोटो- pnp: मृतक महिला के घर जुटी ग्रामीणों की भीड़
                                             इलिया/चन्दौली:
जनपद के इलिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बेन में रविवार की दोपहर एक बजे घर में उपयोग हो रहे टेबल फैन में करेंट आने से उसके चपेट में आकर 27 वर्षीय युवती प्रतिमा देवी पत्नी जय प्रकाश विश्वकर्मा की मौत हो गयी. इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव बेन में 27 वर्षीय युवती प्रतिमा देवी घर मे रखे टेबल फैन को जैसे ही छूने गयी उसमे अचानक करेंट उतर गया और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी ऐसे देखकर परिजनों द्वारा अफरा तफरी में युवती को संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक प्रतिमा देवी को दो छोटे बच्चे जिसमे एक बालक एवं एक बालिका है. घटना से क्षुब्ध होकर परिजनों एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार