●Bihar News In Hindi
कुछ लोगों के द्वारा अफवाह यह फैलाया जा रहा है कि बिहार में बहुजन समाज पार्टी और राजद के बीच गठबंधन होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. बसपा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
![]() |
सोशल मीडिया, फोटो:pnp |
दुर्गावती /कैमूर: बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम सीमा पर देखी जा रही है. कुछ लोगों के द्वारा अफवाह यह फैलाया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी और राजद गठबंधन करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत बिंद एक प्रेस को जारी बयान में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बसपा सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का किसी दल से गठबंधन नहीं होगा और बसपा के बढ़ते जनाधार देखते हुए कुछ लोगों के द्वारा अफवाह झूठा प्रचार किया जा रहा था.
जिसको खंडन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया. कहा- कि किसी दल से गठबंधन नहीं होगा और बसपा बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ कर देखाएगी.
सभी बिहार प्रदेश प्रभारी और जोन के सभी विधानसभा के पदाधिकारी एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक लेना शुरू कर दिया गया है.
यहां दिशा निर्देश दिया गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कमर कसकर तैयार हो जाएं.
रिपोर्ट :संजय मल्होत्रा