●Chandauli News In Hindi
डीडीयू नगर संवेदनशील बना हुआ है. यहां आज भी सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. जनपद में पीड़ितों का केस दो हजार 1996 पहुंच चुका है.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर सोशल मीडिया |
●Purvanchal News print
चन्दौली: स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त परिणाम में जनपद में 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है, जिनमें से 15 महिला तथा 29 पुरूष हैं सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हुए हैं.
कोरोना संक्रमितों के कौन से हैं कार्यस्थल
इनमें से 3 स्वास्थ्य विभाग, 9 रेलवे विभाग, 3 बैंक कर्मचारी, 3 सी.आर.पी.एफ. जवान, 1 जनरल स्टोर दुकान, 1 सब्जी की दुकान, 1 इण्डस्ट्रीयल एरिया रामनगर, 1 किसान, 4 गृहणी, 2 लेबर, 1 प्राईवेट जाब, 7 छात्र से संबंधित हैं.
कहां किस ब्लॉक से कितना संक्रमित हुए?
जनपद में सबसे अधिक डीडीयू नगर से संक्रमितों की संख्या है दूसरे नम्बर पर नियामताबाद है. इस प्रकार बरहनी ब्लाक के 1, चहनिया 2, चकिया के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 2, चन्दौली ब्लाक के के ग्रामीण क्षेत्र से 1 व नगरीय क्षेत्र से 1, धानापुर के 1, नौगढ़ के 7, नियामताबाद के 6, डी.डी.यू नगर के 18, सकलडीहा के 2, शहाबगंज के 1 रहने वाले हैं इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है.
जनपद में नमूनों की जांच हुई 1172
जनपद में कल एल-1 से 10 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है. जनपद में कोविड जाॅच हेतु कुल 1172 नमूने संग्रहित किये गए. इनकी कोरोना जांच के लिए नमूने हॉस्पिटल को भेज दिए गए हैं.
अब तक दो हजार के करीब पहुंचा covid-19 का केस
इस प्रकार जनपद में कोविड-19 के कुल 1996 केस अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें एक्टीव केस की संख्या 324 है ,जबकि 1269 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 387 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है. जिले में कुल सोलह कोरोना ग्रसित मरीजों की मौत हो चूकी है.
रिपोर्ट: रविन्द्र यादव