●Chandauli News In Hindi
●घर व दुकान एक ही परिसर में है तो अलग-अलग कनेक्शन जरूरी:अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
पूर्वांचल/ कमालपुर(चंदौली):
विजिलेंस व बिजली विभाग की सँयुक्त टीम ने सोमवार को कस्बा में अवैध कनेक्शनधारियों व बिजली बकायेदारों पर अभियान चलाया. इस दौरान छह अवैध कनेक्शनधारियों पर मुकदमा,
46 बकायेदारों का बिजली विच्छेदन, 35 कनेक्शनधारियों का लोड बढ़ाने के साथ, 45 की कैटगरी बदलने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई से बाजार के लोगों में हड़कम्प मच गया.
आज दोपहर अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह, विजलेंस एसडीओ एसपी पटेल, विजलेंस प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, एसडीओ बिजली जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, बिजली कर्मियों के साथ कस्बा में अभियान चलाया गया.
अभियान में टीम बारी-बारी सभी घरों व दुकानों का निरीक्षण किया गया. इसमें मौके पर छह अवैध कनेक्शनधारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया. बकाया बिजली बिल में लगभग 46 कनेक्शनधारियों का बिजली विच्छेदन किया गया.
बिजली कनेक्शन में मीटर पर अतिरिक्त लोड होने भार बढ़ाया गया. वही 45 बिजली कनेक्शनधारियों का कैटेगरी बदलने का काम किया गया. इससे अवैध कनेक्शनधारियों में हड़कम्प मच गया है.
अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह ने बताया कि दुकानदारों को कमर्शियल कनेक्शन कराना नितांत जरूरी है. यदि घर व दुकान एक ही परिसर में है तो अलग-अलग कनेक्शन आवश्यक है. अवैध कटियामारों को किसी भी दशा में नहीं छोड़ा जाएगा.
बिजली बकायेदार अपना बिल जमा करने का काम करें. इस मौके पर अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह, विजलेंस एसडीओ एसपी पटेल, विजलेंस प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, एसडीओ बिजली जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, मुन्ना अली, बजरंगी, बाबू भाई, गुड्डु, सद्दाम आदि रहे.
Source: रविंद्र यादव