धान की फसल सूखने के कगार पर, पानी के लिए किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन

धान की फसल सूखने के कगार पर, पानी के लिए किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन

 ●Purvanchal News In Hindi

धरना पर बैठे किसान

शहाबगंज (चन्दौली): 
किसान विकास मंच के जिला अध्यक्ष जयराम सिंह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए विशुनपुरा गांव में धरना पर बैठे. 

इस मौके मंच के अध्यक्ष ने कहा कि लेफ्ट कर्मनाशा नहर के कमांड एरिया में पानी बिना हाहाकार मचा हुआ है. 

केराडीह -जलालपुर माइनर चक माइनर सूखी पड़ी हुई है. किसानों को जब तक पानी नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा. धरने में भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने भी अपनी बात रखी. 

किसान संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मिलजुल कर पानी की समस्या के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. 

 इस दौरान सिंचाई विभाग के जेई अंशुमान तिवारी को कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए बंधक बनाया और कहा कि अधिशासी अभियंता जब तक किसानों के बीच नहीं आते तब तक जेई को किसानों के बीच में बैठना होगा.

 किसान संयुक्त मोर्चा के संयोजक राम अवध सिंह ने कहा कि पानी जब तक सभी किसानों के खेत तक नहीं मिलेगा तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा. 

इस मौके पर साहब सिंह  चौहान, शाह फैसल, देशराज, वीरेंद्र पाल, मनमोहन सिंह, भूपेंद्र सिंह, शेषनाथ यादव, रामप्रवेश यादव, अशोक दुबे रेजिउद्दीन खान मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जनम खरवार व संचालन राम अवध सिंह ने किया.

 Source: भूपेंद्र कुमार