●Bihar News In Hindi
बिहार राज्य में शराब की बिक्री पर रोक के बावजूद पुलिस हर रोज शराब तस्कर को चेकिंग के दौरान पकड़ती है.
![]() |
फोटो: 65 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया शराब तस्कर |
●Purvanchal News Print
दुर्गावती (कैमूर): बिहार राज्य में शराब की बिक्री पर रोक के बावजूद पुलिस हर रोज शराब तस्कर को चेकिंग के दौरान पकड़ती है. पुलिस ने दुर्गावती में एक व्यक्ति के पास से 65 बोतल अंग्रेजी शराब को पकड़ लिया.
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन खजुरा बाजार के पास मंगलवार को सुबह करीब सात बजे साइकिल से शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा व्यक्ति शिव नारायण यादव ग्राम कुड़ारी थाना दुर्गावती जिला कैमूर का निवासी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह पुलिस गश्त पर निकली थी, तभी उत्तर प्रदेश की तरफ से साइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को संदेह बस रोका गया.
वह व्यक्ति साइकिल पर विमल पान मसाला के झोला में शराब लेकर बिहार की सीमा में आ रहा था.
उसे रोकने के बाद उसके झोले की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 65 बोतल 8 पीएम टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
तस्कर को गिरफ्तार कर शराब सहित दुर्गावती पुलिस थाने ले आई. जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है .
इन दिनों कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के निर्देश पर शराब एवं गांजा के विरोध में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
जिसमें पुलिस को काफी सफलता मिल रही है. आए दिन शराब एवं गाजा तस्कर को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो रही है. जबकि यूपी और बिहार की सीमा पर स्थित दुर्गावती थाना प्रभारी के निर्देश पर चारों तरफ शराब एवं गांजा के विरोध में चेकिंग एवं छापेमारी की जा रही है.
जिसमें कई शराब तस्करों को जेल भेजा जा चुका है. लगातार पुलिस के छापेमारी एवं चेकिंग अभियान से तस्करों के बीच खलबली मची हुई है.
रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा