सैयदराजा भाजपा विधायक ने कजेहरा असना नहर की कराई साफ सफ़ाई

सैयदराजा भाजपा विधायक ने कजेहरा असना नहर की कराई साफ सफ़ाई

Chandauli News In Hindi

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह किसानों की समस्याओं के प्रति काफी गंभीर हैं. नहरों में टेल तक पानी से लेकर उनकी साफ सफाई प्राथमिकताओं में है.

नहर की साफ सफाई करते मजदूर: फोटो 





                                 ●Purvanchal News Print

धीना/ चन्दौली: सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के पहल पर मंगलवार को सिचाई विभाग ने नरवन के जमानियां पम्प कैनाल से जुड़े कंजेहरा से असना टेल तक नहर का साफ सफाई का कार्य शुरू कराया. 

इससे किसानों को अब टेल तक पानी मिलने में सहूलियत हो जाएगी. नहर की साफ सफाई का कार्य देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी से चमक उठे हैं.

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बीते दिनों वाराणसी सिंचाई विभाग के कार्यालय पर अधिकारियों से मिलकर किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया था.

 वही न्यू अदसड, न्यू चारी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कर किसानों को टेल तक पानी देने को कहा था. 

जबकि नगवा, वीरासराय, गुरैनी आदि कैनालों के अनुरक्षण मद में प्राप्त धन का सदुप्रयोग करते हुए पूरी क्षमता चलाने के साथ धन का दुरूप्रयोग होने पर सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई करवाने का हिदायत दिया था. 

मामले को गम्भीरता से देखते हुए सिंचाई विभाग ने मंगलवार को जमानिया पम्प कैनाल से जुड़े कंजेहरा असना नहर में साफ सफाई कार्य शुरू करा दिया. 

इससे किसानों को टेल तक पानी पहुंचने में काफी राहत मिल जाएगी. 

किसान संतविलास सिंह, कमकर, मुन्ना बिंद, सुरेंद्र सिंह, निर्मल राजभर, सतेंद्र सिंह, लालमन यादव, राजकिशोर यादव आदि ने कहा कि विधायक के इस पहल से किसानों को टेल तक पानी मिल जाएगा.

 रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ चन्दौली/ रविन्द्र यादव