72 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इलेक्शन के मद्देनजर बढ़ सकती सक्रियता

72 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इलेक्शन के मद्देनजर बढ़ सकती सक्रियता

 Bihar News In Hindi

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने  धर दबोचा। बिहार में चुनाव के को देखते हुए उनकी सक्रियता बढ़ेगी।

शराब, फोटो-demo

Purvanchsl News Print

Edited By-Sanjay Malhotra

बिहार/ दुर्गावती (कैमूर)। बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार तस्कर राजन कुमार सोनकर एवं विक्की कुमार सोनकर वार्ड नंबर 39 सासाराम के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शाम के समय पुलिस गश्त कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे।  मोटरसाइकिल से बोरा और झोला में शराब लेकर आ रहे दोनो तस्करों को संदेह होने पर पुलिस के द्वारा रोका गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा इन लोगों की तलाशी ली गई तो इनके पास से 72 बोतल 500 ml अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इन दोनों तस्करों को मोटरसाइकिल एवं शराब के साथ गिरफ्तार कर पुलिस दुर्गावती थाने ले आई।

 जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब की मांग बढ़ गई है। जिसे देखते हुए शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब पहुंचाने के जुगाड़ में लग गए हैं। 

 लेकिन पुलिस भी उतना ही मुस्तैदी से इन तस्करों के ऊपर निगाहें लगाए हुए हैं जैसे ही तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब लेकर प्रवेश करते हैं पुलिस के द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। 

 चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के आदेश पर यूपी बिहार की सीमा पर गहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लेकर नहीं पहुंच सकें।