Chandauli News In Hindi
●देश के पूंजीपति और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था किसानों-मजदूरों को मारने पर तुली है : भगत सिंह विचार मंच
●भगत सिंह के जन्म दिन पर उन्हें याद करने का मतलब है उनके विचारों को आगे बढ़ाया जाए
Purvanchal News Print
Edited By:Ravindra Yadav/Vishal Patel
शहाबगंज / चन्दौली। पूंजी परस्त साम्प्रदायिक राजनीति को शिकस्त देकर ही शहीदे आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बना सकते है। उक्त बातें आज शहीदे आजम भगत के जन्मदिन पर भगत सिंह विचार मंच के बैनर तले बोलते हुए वक्ताओं ने कही।
गोष्ठी की शुरुआत भगत सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर व फूल अर्पित कर शुभारम्भ किया।
आगे कहा- भगत सिंह उस समय भी साम्प्रदायिकता को उपनिवेशवाद की तरह बड़ा खतरा मानते थे। अत: आज फांसीवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करना ही होगा। हमारा देश किसानों ,बेरोजगार नौजवानों की हत्या वाला बन गया है। भीड़ द्वारा किसी न किसी की रोजाना हत्या हो रही है।
वक्ताओं ने कहा कि आज हमारे देश की सरकार साम्राज्यवाद के दबाव व दलाली में लगा है।साम्राज्यवादी वित्तीय पूंजी के इशारे पर हमारे देश की सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा आज हम जब शहीदे आजम भगत सिंह की जन्मदिन मना रहे हैं तो यह समझना होगा कि आज के दौर में उनका विचार कहां तक सही है।
उन्होने देश की आजादी का जो सपना देखा, जिसमें किसान मजदूर नौजवान की खुशहाली का सपना था। उसे हमे पूरा करना होगा। वही भगत सिंह की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में विदेशी पूंजी निवेश ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। किसानों मजदूरों को मारने पर तूली है और मोदी सरकार ने देश में विदेशी पूंजी निवेश की खुली छूट देकर देश की आजादी पर संकट खंडा कर दिया है।
विदेशी पूंजी निवेश पर सभी राजनैतिक दल की सहमति है जो देश के लिए खतरा है ।उन्होंने यह भी कहा कि भगत सिंह को याद करने का मतलब है, वे देश के बारे जो सोच रखते थे उस विचार को आगे बढ़ाया जाए। वह पूर्ण आजादी चाहते थे ताकि जनता के जीवन में खुशहाली आ सके।
भगत सिंह विचार गोष्ठी में भगत सिंह के जन्मदिवस पर कई विषयों पर वरिष्ठ वामपंथी नेता श्याम बिहारी सिंह ने अपना बात रखा।
भगत सिंह विचार मंच गोष्ठी में किसान नेता रतन कुमार सिंह, आगरा विश्वविद्यालय के प्रो राजेन्द्र यादव, मानवाधिकार संगठन से जूड़े व किसान नेता सूर्य नारायण सिंह, आई पी एफ के नेता अजय राय, किसान विकास मंच के अध्यक्ष जै राम सिंह, राम अवध सिंह, समाज सेवी डाक्टर गीता शुक्ला, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकिल ए के गुप्ता, वामपंथी सफर, किसान सभा के नेता परमानन्द कुशवाहा, रामनिवास पाण्डेय, उमाशंकर ऐड, वसीम अहमद, चन्द्रमा कुशवाहा, सुदामा पाण्डेय, सरवन राजभर, केशव राजभर ने अपनी अपनी बात रखी। गोष्ठी का संचालन भगत सिंह विचार मंच के संयोजक मिश्री लाल पासवान ने किया।