सरकारी आदेश पर खुला कक्षा 9 से बारहवीं तक विद्यालय, बच्चों की हलचल बढ़ी

सरकारी आदेश पर खुला कक्षा 9 से बारहवीं तक विद्यालय, बच्चों की हलचल बढ़ी

Bihar News In Hindi

बिहार सरकार के द्वारा गाइडलाइंस का पालन करते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यालय को पुनः खोल दिया गया है। इससे विद्यालयों में उनकी हलचल बढ़ गई है। 


Purvanchal News Print

Edited By- Sanjay Malhotra

दुर्गावती (कैमूर)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बिहार सरकार के द्वारा गाइडलाइंस का पालन करते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यालय को पुनः खोल दिया गया है। इससे विद्यालयों में उनकी हलचल बढ़ गई है। 

इसी क्रम में कल्याणपुर के शत्रु हरण इंटर स्तरीय विद्यालय को सरकार के गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए खोल दिया गया है जिसमें बच्चों की उपस्थिति देखी गई है।

 वहीं विद्यालय के बच्चों में मास्क सेनीटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग पालन भी देखने को मिला। कक्षा नौवीं के छात्र बृजेश कुमार बताते हैं कि कोरोनावायरस के गंभीर मामले को देखते हुए सरकार ने विद्यालय को बंद कर दिया था जिसके उपरांत छः महीने के बाद आज विद्यालय को पुनः खोला गया है।

 इसके उपलब्ध में हम लोगों को बहुत ही खुशी प्राप्त हुई है। वही विद्यालय के प्रिंसिपल ऐसनाथ सिंह बताते है कि सरकार के दिशा निर्देश पर विद्यालय को खोला गया है। 

हमारा दायित्व बनता है कि कोरोना वायरस को देखते हुए अपने बच्चो को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करना और अच्छी शिक्षा दी जाएगी ।