Chandauli News In Hindi
कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे लोगों की जान बचाने वाले पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच माइक्रो फाइनेंस की अग्रणी संस्था एसवी क्रेडिटलाइन लिमिटेड ने मास्क,साबुन एवं सेनेटाइजर बांटा।
![]() |
फाइनेंस कंपनी मास्क, सेनेटाइजर वितरण करती हुई, फ़ोटो-pnp |
Purvanchal News Print
Edited By- भूपेंद्र कुमार
चन्दौली। माइक्रो फाइनेंस की अग्रणी संस्था एसवी क्रेडिटलाइन लिमिटेड ने कोरोना महामारी को देखते हुए बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क,साबुन एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।
संस्था के बिजनेस हेड देवनाथ मिश्रा, जोनल प्रबंधक दिलीप यादव एवं कमल सिंह ने चंदौली कोतवाली में इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद तिवारी की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों के बीच मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।
संस्था के कर्मियों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मी की अहम भूमिका रही।
ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम भी ऐसे लोगों का ख्याल करें और सम्मान करें। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर संस्था ने कोरोना सुरक्षा किट वितरण करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि भारत में जहां-जहां भी संस्था का ब्रांच है, वहां पर ब्रांच के माध्यम से मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन वितरण करने का कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि एसवी क्रेडिटलाइन लिमिटेड एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी है जिसका मुख्य ब्रांच गुड़गांव, हरियाणा स्थित है। यह कंपनी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को छोटा व्यवसाय करने के लिए ऋण उपलब्ध कराती है।