●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/ चन्दौली:अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 मुगलचक में चोरी के एक आरोपी द्वारा सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, हालाँकि पुलिस इससे इंकार कर रही है.
सूत्रों की मानें तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार पड़ाव गंगा घाट पर कर दिया गया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 मुगलचक निवासी रमेश सिंह के घर में घुसकर 4 सितंबर को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
जिसमें 12000 नगदी सहित सामान गायब हुआ था. जिसकी तहरीर रमेश ने 6 सितंबर को पुलिस को दिया था.
जिसमें वार्ड नंबर 9 ही निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद चोरी का आरोप लगाया था. खबर है कि उसी आरोपी ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या कर लिया.
परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार पड़ाव गंगा घाट पर कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर अलीनगर एसओ संतोष कुमार सिंह ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है. मगर इसे लेकर पूरे कालोनी में चर्चाओं का बाजार गर्म है .