कविता:- औरत की इज़्ज़त करो.....;

कविता:- औरत की इज़्ज़त करो.....;

 Uttar pradesh News In Hindi

औरत की इज़्ज़त करो इसलिए

क्योंकि औरत के द्वारा तुम लाये गये हो

सम्मान भी उसको देते रहो

उसके अपमान मे तुम समाये गये हो

रिश्ता है दिल से निभाते रहो

पीड़ा से तुम पनपाये गये हो

जीवन भर अपमान सहती रही

जूती हो ये ही सुनाते गये हो

अपमानित करते जो बेटी जन्मे

बेटे पर जश्न मनाते गये हो

किल्लत भरी जिंदगी जी मगर

आचरण को तुम आज़माते गये हो

टॉर्चर सही लब से कुछ ना कही

आत्मा को घाव लगाते गये हो

धर्म और ममता के बंधन रहे

कमज़ोर करके गिराते गये हो

अर्धांगिनी कहते रहते हो जिसको

महरूम हक़ से कराते गये हो

रिपोर्ट:कवियत्री सरिता कटियार

 लखनऊ(यूपी)