बड़ौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर पीके सिंह को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित

बड़ौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर पीके सिंह को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित

Chandauli News In Hindi

चन्दौली: कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाली बड़ौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर पीके सिंह को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसे लेकर संस्था गौरवान्वित हो रहा है.

कौशल विकास मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी गरीब महिलाओं की मदद के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप बैंक आगे आ रहे हैं. 

जनपद में कुल 220 में से 152 कैश क्रेडिट लिमिट का टारगेट सिर्फ बड़ौदा यूपी बैंक ने पूरा कर रोजगार को बढ़ावा देने में काफी सहयोग गरीब महिलाओं का किया है. इसके लिए बकायदा जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने रीजनल मैनेजर पीके सिंह को प्रशस्ति पत्र वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

 अलीनगर स्थित रीजनल ऑफिस मैं तैनात रीजनल मैनेजर पीके सिंह ने बताया कि हमारे सभी बैंक मैनेजर ओं के सहयोग से हमारा बैंक गरीब महिलाओ के सहयोग के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है. जिसके तहत ही हमें सम्मानित किया गया है.

यह बैंक के लिए गौरव की बात है.

 Source: vishal patel