●Chandauli News In Hindi
प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतिम दिन दर्जनों पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया.
●Purvanchal News Print
अलीनगर/चन्दौली: भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा शनिवार को राम जानकी पोखरा अलीनगर में प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतिम दिन दर्जनों पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया.
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के रूप में 14 सितंबर से सेवा सप्ताह के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा साफ-सफाई ,वृक्षारोपण, दान ,चश्मा वितरण आदि का कार्यक्रम किया जा रहा है.
इसी के तहत शनिवार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सतीश चौहान के नेतृत्व में राम जानकी पोखरा अलीनगर पर लगभग तीन दर्जन पौधरोपण किया गया. वहीं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी कार्यकर्ताओं ने किया.
इस मौके पर चेयरमैन संतोष खरवार, राणा सिंह, चेतन चौहान ,भरत चौहान, विक्की सिंह, बुल्लू यादव, कुंदन सिंह, संजय चौहान, प्रकाश चौहान, रोशन पटेल, संतोष शर्मा ,प्रभु नाथ यादव आदि मौजूद रहे.
Source:रविन्द्र यादव