कमिश्नर साहब को जो मातहतों ने दिखाया वही देखा, सख्ती से छूटने लगता था अफसरों व कर्मियों का पसीना !

कमिश्नर साहब को जो मातहतों ने दिखाया वही देखा, सख्ती से छूटने लगता था अफसरों व कर्मियों का पसीना !

Chandauli News In Hindi

मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल का यहां आज का भम्रण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान जो मातहतों ने जो दिखाया वही कमिश्नर साहब ने देेेखा। बावजूद कई जगह कराए गए कार्यों को लेकर सख्त सवाल पूछने पर यहां के अफसरों व कर्मचारियों को पसीना छूटने लगता था।

 अबकी बार सख्ती देख परेशान थे जनपद के अफसर व कर्मचारी






Purvanchal News Print

Edited By: Ravindra Yadav

चन्दौली। जनपद के नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल का यहां आज का भम्रण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान जो मातहतों ने जो दिखाया वही कमिश्नर साहब ने देेेखा। 

बावजूद कई जगह कराए गए कार्यों के बाबत सख्त सवाल पूछने पर जनपद के अफसरों व कर्मचारियों को पसीना छूटने लगता था।

सबसे पहले नोडल अधिकारी कमिश्नर वाराणसी द्वारा विकास खण्ड नियामताबाद के ग्राम पंचायत करवत का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। 

गांव में निर्माणाधीन ग्राम सचिवालय भवन/पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत पर उचित कार्यवाही करते हुये खाली कराने के निर्देश दियें। 


जबकि दुलहीपुर प्रा0वि0 में बच्चों को शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रबन्ध की जानकारी ली। साथ ही प्रधानाचार्य को संबंधित ग्रामसभा के रिटार्यड शिक्षक, कर्मचारी आदि को चिन्हित कर मजरेवार किसी सार्वजनिक स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये शिक्षण बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

 कहा कि काॅमन सर्विस सेन्टर से शिक्षण स्लेबस साप्ताहिक रूप से बच्चों तक पहुॅचाए जाने के निर्देश दिये, जिससे बच्चों की शिक्षा में निरन्तरता बनी रहे। 

कोविड-19 केस की 24 घंटे के अंदर कान्टैक्ट टेस्टिंग व सैम्पलिग करनें के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी नियामताबाद को दिये। साथ ही शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव व टीकाकरण सुनिश्चित के निर्देश दियें। ग्राम पंचायत अधिकारी नवजात के जन्म से 21 दिन के अन्दर बच्चे का जन्म प्रमाण देना सुनिश्चित करे साथ ही मण्डलायुक्त ने कुपोषित बच्चों के समुचित पोषण के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये।

श्री अग्रवाल ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के कैलासपुरी वार्ड का निरीक्षण किया। श्री अग्रवाल व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा शिव मंदिर में वृक्षारोपण कर वार्ड भम्रण कर जायजा लिया गया।

 जबकि निरीक्षण में साफ-सफाई, कोविड-19 के समुचित प्रबन्ध की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर सीपू गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।