●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/ चकिया(चन्दौली): शुक्रवार को जनपद के चकिया तहसील के जमुआ गांव का रहने वाला एक युवक गड़ई नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव के बीच आ जाने से डूबकर दम तोड़ दिया. ज्योहीं ही यह खबर परिजनों को लगी कोहराम मच गया. उसकी पत्नी व तीन बच्चे बेसहारा हो गए हैं.
तभी गड़ई नदी में पानी का बहाव तेज होने से अचानक पैर फिसल गया और वह झेल नहीं सका. उसकी डूबने से मौत हो गई. परिवार में उसके पिता पहले ही गुजर चुके हैं.
वह बहुत ही गरीब परिवार का है. इस समय उसकी पत्नी ममता देवी और तीन बेटियां हैं. जिनमें बड़ी बेटी खुशी जो 10 साल और दूसरी बेटी रिया छह साल की है.
अभी एक गुड़िया अपनी मां की गोद में ही खेलती है. जब प्रशासन को गड़ई नदी में डूबने की खबर लगी तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा करके लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
इस दौरान ग्राम प्रधान संजय यादव, चौकी प्रभारी शिकारगंज धर्मनाथ सिंह पटेल, सिपाही लालचंद, प्रियांशु सुखन, राजेश, इत्यादि उपस्थित रहे.
Source:भूपेन्द्र कुमार