भभुआ (बिहार)।कोरोना काल में लोंगों की मदद एवं सहयोग करने के उपलक्ष्य में कैमूर सदर कोतवाल रामानंद मंडल एवं अन्य स्टाफ को एसवीक्रेडिट लाईन लिमिटेड द्वारा बिजनेस हेड देव नाथ मिश्रा और प्रभागीय प्रबन्धक दिलीप यादव, कमल सिंह और शाखा प्रबन्धक रवि कुमार द्वारा कोरोना हाइजीनिक किट मास्क,सैनिटाइजर, हेंड वास , साबुन प्रदान किया गया
इसके पहले भी एसवी क्रेडिट लाइन लिमिटेड द्वारा लोगो को मास्क ,सैनिटाइजर, साबुन, हेंड वास उपलब्ध कराकर कोरोना से बचाव के सुझाव दिये गये थे।
वर्तमान में लोगों को फाइनेंस की सुविधा देकर इस कम्पनी द्वारा आगे बढ़ने के लिये लगातार प्रोत्साहन किया जाता रहा है।
यह कम्पनी आरबीआई द्वारा दिये गये निर्देशो पे कार्य कर रही है एवं समय-समय पर लोगों की विभिन्न प्रकार से सहायता कर रही है।
Source: भूपेंद्र कुमार