सैयदराजा पुलिस ने तीन शातिर पशुतस्करों को किया गिरफ्तार, तेरह पशुओं के साथ तीन पिकअप वाहन बरामद, नहीं थम रही पशु तस्करी

सैयदराजा पुलिस ने तीन शातिर पशुतस्करों को किया गिरफ्तार, तेरह पशुओं के साथ तीन पिकअप वाहन बरामद, नहीं थम रही पशु तस्करी

●Chandauli News In Hindi

पूर्वांचल/ सैयदराजा(चन्दौली): जनपद में पशुतस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस ने  बरठी कमरौर रेलवे क्रासिंग के समीप तीन पिकअप वाहन से तेरह पशुओं को बरामद करने के साथ तीन शातिर पशुतस्करों को धर दबोचा. 

थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह व उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव हमराहियों के साथ नौबतपुर चेकपोस्ट के समीप एनएच दो पर वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कई पशुतस्कर तीन पिकअप वाहन में भारी संख्या में पशुओं को लाद कर बध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं.

सूचना पर पुलिस की टीम पूरी तरह चौकन्ना होकर बरठी कमरौर रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंच कर वाहनों के आने का इंतजार करने लगी. 

तभी चन्दौली की तरफ से आरही तीन पिकअप वाहन संख्या UP67 AT 4087, UP67 AT 5149 व UP62 BT 4066 को पुलिस द्वारा रोक कर वाहनॉन की तलाशी ली गई तो कुल तेरह गोवंश ठूंस कर लदे पाये गए.

पुलिस ने मौके से तीन शातिर पशुतस्करों को गिरफ्तार कर लिया, एवं वाहन के साथ बरामद पशुओं को थाने ले आयी.

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि गिरफ्तार पशुतस्कर सोहन चौहान पुत्र सुड्डू चौहान ग्राम दुधारी थाना सैयदराजा चन्दौली, विजय चौहान पुत्र रामसागर ग्राम महगांव थाना बलुआ जनपद चन्दौली तथा शिवम गौड़ पुत्र सूरज ग्राम मरुई थाना सैयदराजा जिला चन्दौली के निवासी हैं, ये सभी पशुओं को वाहन में लाद कर तस्करी के जरिये वध हेतु पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए ले जारहे थे.

उन्होंने कहा कि ये सभी शातिर किस्म के पशुतस्कर हैं, जो काफी दिनों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध चोरी सहित गोवध निवारण अधिनियम एवं पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया. 

News Source: रविन्द्र यादव