●Chandauli News In Hindi
गांव की सड़कों-गलियों में कीचड़युक्त गढ्ढा होने से नाराज गढ़वा गांव के लोगों ने विकास खंड कार्यालय का घेराव किया तथा ग्राम प्रधान के विरोध में जमकर विरोध व्यक्त किया।
●ग्राम प्रधान के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए काटा बवाल
नौगढ़/चन्दौली: गांव की सड़कों-गलियों में कीचड़युक्त गढ्ढा होने से नाराज गढ़वा गांव के लोगों ने मंगलवार की दोपहर में विकास खंड कार्यालय का घेराव किया तथा ग्राम प्रधान के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए बवाल काटा ।
आरोप लगाया कि मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गांव के कई सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी हैं जिस पर साइकिल से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है।
बार-बार शिकायत के अलावा समाधान दिवस तथा पंचायत सचिव को जानकारी दिये जाने के बाद भी रोड पर मिट्टी मोरंग कार्य नहीं कराया जा रहा है। घेराव की जानकारी होने पर खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने सोशल डिस्टेंस के तहत बारी-बारी से बुलाया और
उनकी समस्याओं को सुना। गांव के रामबली सिंह, दीपक यादव ने खंड विकास अधिकारी को बताया कि हरदहवा गांव में डंगर पटेल के घर से भंगी बियार के घर तक 500 मीटर एवं पचकेड़िया में अशोक पटेल के घर से रामेश्वर पटेल के घर तक 800 मीटर चकरोड पर मिट्टी -मोरंग नहीं डाले जाने से बस्ती के लोगों को कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है।
दो साल से ग्राम प्रधान ,पंचायत सचिव को लगातार अवगत कराया जा रहा लेकिन मिट्टी मोरंग आज़ तक नहीं डाला गया। जिसके कारण बस्ती के लोग घुटने तक कीचड़ में आने जाने के लिए मजबूर हैं और ऱोगो खतरा बढ़ गया है ।
बीडीओ ने पंचायत सचिव को जमकर फटकारा
खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव शिवबली तलब करते हुए काफी डांटा फटकारा और कहा की अगर समस्या से मजबूर न होते तो ल़ोग इतनी बड़ी संख्या में गांव से नहीं आते है। खंड विकास अधिकारी के द्वारा एक सप्ताह में सड़कों पर मिट्टी मोरंग गिराए जाने का आश्वासन दिये जाने पर गांव के लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
लेकिन गांव के लोगों ने जाते जाते हुए चेताया की अगर सड़क पर गिट्टी-मोरंग नहीं गिराया गया तो हम लोग जिला मुख्यालय पर जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे ।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से विशाल, चंदन यादव, प्रमोद यादव, सुरेश केशरी, जयगोपाल, अर्जुन, पिंटू पटेल, रजनीश पटेल ,संतोष कुमार ,जयकुमार, मनोज विश्वकर्मा समेत सैकड़ों गांव के लोग मौजूद रहे।
Source: अशोक कुमार जायसवाल