●Uttar pradesh News In Hindi
पूर्वांचल/चकिया (चन्दौली) : पूरे देश में रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने व चौबीस लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने समेत डेढ़ दर्ज से अधिक सवालों को लेकर शनिवार को युवा मंच, युवा हल्ला बोल समेत तमाम छात्र नौजवान, संगठनों ने मांग के बाबत आयोजित प्रदर्शन का ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रवक्ता अजय राय ने समर्थन किया है.
श्री राय ने कहा कि आरएसएस और भाजपा की वित्तीय पूंजी को लाभ पहुंचाने के लिए लागू की जा रही आर्थिक नीतियों की वजह से पूरे देश की संप्रभुता, अर्थव्यवस्था चरमरा गई है.
आज हमारी जीडीपी आजादी के बाद पहली बार नकारात्मक दर्ज हुई है. रोजगार लगातार समाप्त हो रहा हैं. देश के सार्वजनिक क्षेत्रों और प्राकृतिक संपदा की बिक्री ने अर्थव्यवस्था के संकट को और गहरा ही किया है.
अमेरिका गठबंधन की पैरोकारी ने निवेश को बाधित किया है. कुल मिलाकर देश जबरदस्त आर्थिक संकट में है. ऐसी परिस्थिति में रोजगार और आजीविका का सवाल राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ गया है.
उन्होंने कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष से अपील किया कि आने वाले मानसून सत्र में रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने के लिए आवाज उठानी चाहिए और संसद में यदि आवश्यकता हो तो बिल भी लाना चाहिए.
आज युवाओं ने अन्य सवालों में पारदर्शी व समयबद्ध चयन प्रक्रिया को लागू करने, मनरेगा में साल भर काम और शहरी क्षेत्र के लिए भी रोजगार गारंटी कानून, संविदा श्रमिकों, स्कीम वर्कर और आउटसोर्सिंग मजदूरों को पक्की नौकरी व सम्मानजनक वेतन, कृषि, छोटे मझोले उद्योग और सार्वजनिक उद्योगों की मजबूती, शिक्षा व स्वास्थ्य का अधिकार और लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष मूल्यों वाली शिक्षा नीति जैसे को उठाया है.
उन्होंने कहा की आईपीएफ रोजगार का अधिकार मांग रहे नौजवानों के साथ है और हर स्तर पर रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने के लिए वह छात्र युवा आंदोलन की मदद करेगा.
Report :भूपेंद्र कुमार