वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्रीराम तिवारी व एक अन्य को स्कार्पियो से कुचलकर हत्या की कोशिश, मामला कंदवा थाना क्षेत्र का

वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्रीराम तिवारी व एक अन्य को स्कार्पियो से कुचलकर हत्या की कोशिश, मामला कंदवा थाना क्षेत्र का

 ●Chandauli News In Hindi

पूर्वांचल / चन्दौली: जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा नहर के पास शनिवार की शाम 4:00 बजे के करीब रामपुर निवासी समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम तिवारी और उनके चाचा के लड़के राजू तिवारी को एक अज्ञात स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या करने की कोशिश की गई, मगर संयोगवश इनकी जान बच गई. 

घायल श्रीराम तिवारी, फोटो-pnp

इन दोनों लोगों को गंभीर चोटें पहुंची है. अभी यह पता नहीं चल पाया कि वे कौन लोग थे जो स्कार्पियो से रांग साइड आकर उनकी बाइक को धक्का मारकर भाग निकले.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को कमालपुर बाजार से वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्रीराम तिवारी अपने बाइक पर चाचा के लड़के राजेश तिवारी को बैठा कर घर लौट रहे थे, जब वे अमरा नहर के पास पहुंचे तभी जमानियां की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने अचानक दाएं तरफ घुसते हुए उनके बाइक में धक्का मारते हुए निकल गई.

उस स्कार्पियो चालक ने इन दोनों को कुचलने का प्रयास किया. स्कॉर्पियो बिना नंबर की गाड़ी थी. इसके  धक्के से बाइक के साथ ही श्री राम तिवारी और उनके चाचा का लड़का गिर कर बेहोश हो गए. 

किसी तरह राहगीरों ने घायलावस्था में घर पहुंचाया, फिर उन्हें इलाज के लिए वाराणासी ल जाया गया . श्रीराम तिवारी को सिर में गंभीर चोट पहुंची है. श्री तिवारी जब वे घर पहुंचे तब  उनको होश आया. 

घटना की खबर लगते ही श्री तिवारी को देखने के लिए आसपास गांवों के ग्राम प्रधान व पत्रकार पहुंच गए. 

कंदवा, कजरहा, परेवा आदि गांवों के ग्राम प्रधान,  बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र बहादुर सिंह, पत्रकार नीरज अग्रहरी व राम नगीना गुप्ता ,शिक्षक बलराम पाठक ,रामपुर के पुलिस चौकी इंचार्ज परमानंद राय व कांस्टेबल योगेंद्र यादव उन्हें देखने घर गए. 

बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद श्रीराम तिवारी व राजू तिवारी वही मौके पर बेहोश हो गए थे, श्रीराम तिवारी को सिर व अन्य अंदरूनी काफी चोटें लगी हुई हैं.

तथा उनके चाचा का लड़का राजू भी गंभीर रूप से घायल है. चिकित्सकों ने इन्हें आराम करने की सलाह दी. बताया जाता है कि श्रीराम तिवारी की हत्या की कोशिश चुनावी रंजिश को लेकर हुई है. 

उनका कहना था कि कुछ लोग अभी से हमें डराने धमकाने में लगे हुए हैं ताकि हम चुनाव लड़ने से पीछे हट जाएं. 

इधर, पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने श्रीराम तिवारी को दुर्घटना में मारने की कोशिश की कड़े शब्दों में निंदा की है. कहा-चुनावी लोकतंत्र में भागीदारी करना सबका अधिकार बनता है, 

ऐसा लगता है कि राम तिवारी को डराने धमकाने वाले बगैर चुनाव लड़े ही अपना हार मान चुके हैं. श्री पूर्वांचली ने पुलिस प्रशासन से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. 

रिपोर्ट:  भूपेन्द्र कुमार