प्रदर्शन: सोलर पंप का मोटर खराब, कैसे पिएं बनवासी साफ पानी

प्रदर्शन: सोलर पंप का मोटर खराब, कैसे पिएं बनवासी साफ पानी

 Purvanchal News In Hindi

पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के पैतृक गांव मगरही के बनवासी बस्ती में लगा सोलर पंप का मोटर खराब है। इसके मरम्मत न होने से लोग नदी-नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर है।

मरम्मत को ले प्रदर्शन करते लोग, फ़ोटो-pnp 

नौगढ़/चन्दौली:
सोनभद्र के पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के पैतृक गांव मगरही के बनवासी बस्ती में लगा सोलर पंप का मोटर खराब है। इसके मरम्मत न होने से लोग नदी-नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर है।

 पेयजल की समस्या से आजिज होकर बुधवार को दोपहर में  बस्ती के वनवासी महिला पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए पंचायती राज विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

आक्रोशित वनवासियों ने बताया कि सांसद के द्वारा छह वर्ष पहले सोलर हैंडपंप का स्थापना कराया गया जो 3 साल चलने के बाद अब खराब हो गया है।

 हम लोगों ने इसकी शिकायत  खंड विकास अधिकारी से किया है और ग्राम प्रधान को भी मरम्मत कराने के लिए कहा गया  लेकिन दो साल से सोलर पंप खराब है और मरम्मत नहीं कराया जा रहा है । 

निवासियों ने आरोप लगाया कि सही नहीं कराया गया बनवासी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद विभाग के कुछ लोग आए और मोटर को निकालकर ले गए।

 लेकिन दोबारा अभी तक लगाने नहीं आए जिसके कारण सोलर पंप खराब पड़ा हुआ है और बस्ती के लोग खजूरों नाला से लाकर गंदा पानी पी रहे हैं।

प्रदर्शन करने वालों में महराजी, रामफल राजेश सुदामी, बोलारे, राजेश, मूरत, रामरति, चनवा, लल्लन, पचुई, लल्लन, राधिका, शिव मूरत  दुलारे, सहित काफी संख्या में बनवासी उपस्थित रहे।

 Source:अशोक कुमार जायसवाल