मेधावी छात्र को लैपटॉप व सम्मान पत्र भेंटकर सपा विधायक ने किया सम्मानित

मेधावी छात्र को लैपटॉप व सम्मान पत्र भेंटकर सपा विधायक ने किया सम्मानित

 ●Chandauli News In Hindi

लैपटॉप भेंट करते सपा विधायक व अन्य

पूर्वांचल/ सकलडीहा (चन्दौली): उत्तर प्रदेश में  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा.अखिलेश यादव के निर्देश पर हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र तथा लैपटॉप देकर उत्साह वर्धन एक कार्यक्रम के तहत किया जा रहा.

चंदौली जनपद के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ता ने कस्बा स्थित मेधावी छात्र भास्कर के घर पहुंच कर लैपटॉप तथा सम्मान पत्र देकर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना किया. 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में भास्कर ने 92 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में प्रथम तथा प्रदेश में ग्यारहवें स्थान पर अपना परचम लहराया था.

 प्रारंभिक शिक्षा  से ही पढ़ने-लिखने में होनहार रहे भास्कर ने हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में चन्दौली जनपद में प्रथम स्थान पाकर इसका श्रेय  अपने ननिहाल के परिवार को देते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया था. 

अखिलेश यादव लैपटॉप बांटकर, और कोई खिलौना से आत्मनिर्भर बना रहा

इस दौरान यहां विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव अपने राजनैतिक पैतरेबाजी से बाज नहीं आए. 

उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया पढ़े लिखे नौजवानों को खिलौना बना कर आत्मनिर्भरता की बातें  कर रहे हैं.

 ऐसे समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव द्वारा मेधावी छात्रों में लैपटॉप वितरण किया जाना एक  सराहनीय कदम उठाया है. 


थाना पुलिस नहीं दलाल चला रहे हैं, विधायक ने कहा

उन्होंने सकलडीहा कोतवाली के चर्चित हत्याकांड अनमोल यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पूछे जाने पर कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है.

 यहां थाना पुलिस नहीं चला रही है, बल्कि दलाल चला रहे हैं. अगर जल्द से जल्द अनमोल हत्याकांड के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो समाजवादी पार्टी जल्द ही चंदौली सहित पूरे प्रदेश मे बड़ा आंदोलन करेगी 

मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर भी रहे उपस्थित

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सकलडीहा ब्लाक प्रमुख संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह,केशव राजभर,ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव,संदीप यादव'सिंटू', पुतुल यादव,बाबूलाल यादव, डब्बू दीक्षित,शशिकांत भारती, सहित अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रिपोर्ट By:रविन्द्र कुमार/भूपेंद्र कुमार