![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
पूर्वांचल/चन्दौली: शुक्रवार को पुलिस कप्तान हेमन्त कुटियाल ने सुबह में पंद्रह दरोगा (सब- इंस्पेक्टर) को इधर से उधर किया और शाम को पांच इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दे दी. आज पुलिस मोहकमा ट्रांसफर व नई तैनाती को लेकर चर्चाओं में रहा.
किस इंस्पेक्टर को कहां मिली नई तैनाती, देखें सूची:
- अलीनगर इंस्पेक्टर रहें बृजेश चंद्र तिवारी बने चंदौली के नये कोतवाल
- चंदौली कोतवाल को मिला यातायात का प्रभार
- बलुआ इस्पेक्ट सत्येद्र यादव को क्राइम ब्रांच प्रभारी बनाया गया
- अलीनगर के नये थाना प्रभारी बने संतोष कुमार सिंह
- जबकि सूर्य प्रताप सिंह को मिला बलुआ का प्रभार.
रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार