सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया

Purvanchal News In Hindi

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के आश्वासन पर भाकियू (भानू) के तत्वावधान में असना टेल तक पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना रविवार की देर शाम पांचवें दिन समाप्त हो गया।

किसानों को भरोसा देते भाजपा विधायक सुशील सिंह

धीना/ चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के आश्वासन पर भाकियू(भानू)के तत्वावधान में असना टेल तक पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना रविवार की देर शाम पांचवे दिन समाप्त हो गया।

धरनास्थल पर देर शाम विधायक सुशील सिंह सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचकर किसानों को टेल तक पानी दिलवाने का आश्वासन दिया। वहीं धरनारत रविंद सिंह मुन्ना को मिठाई व पानी पिलाकर धरना समाप्त कराया।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेतृत्व में किसान असना गांव के समीप पिछले बुधवार को टेल तक पानी की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। बावजूद सिचाई विभाग के अधिकारी बिजली आपूर्ति की दिक्कत व संसाधन की कमी के चलते किसानों को टेल तक पानी देने में नाकामयाब साबित हुए।

धरना के पांचवे दिन देर शाम सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सिचाई विभाग के चन्द्रप्रभा अधिशाषी अभियंता सुरेशचंद्र आजाद, एसडीओ अमित श्रीवास्तव, अवर अभियंता राजेश कुमार के साथ धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों को टेल तक पानी दिलवाने का आश्वासन दिया।

जबकि विधायक ने मौके पर अधिकारियों से किसी भी दशा में असना के टेल तक पानी पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया।

इस मौके पर संत विलास सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, रतन सिंह, सुमंत सिंह अन्ना, नागेंद्र प्रताप सिंह,अरुण सिंह, उदय नारायण सिंह, प्रेमशंकर सिंह, श्यामबिहारी चौबे,मुन्नी बिंद, खुनखुन आदि रहे।अध्यक्षता रविंद सिंह मुन्ना व संचालन शिवराज सिंह ने किया।

 Source-रविन्द्र यादव