सपा का प्रदेशव्यापी आंदोलन सफल रहा, कई जगह पुलिस व कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प

सपा का प्रदेशव्यापी आंदोलन सफल रहा, कई जगह पुलिस व कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प

●Uttar Prades News In Hindi

यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की खस्ताहालत, बेरोजगारी, महंगाई आदि के सवाल पर सपा का यह प्रदेशव्यापी आंदोलन पूरी तरह सफल रहा. प्रदर्शन को लेकर कई जगहों पर सपाइयों व पुलिस बीच नोकझोंक धक्का-मुक्की भी हुई।  

उतर प्रदेश/लखनऊ। बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की खस्ताहालत, बेरोजगारी महंगाई आदि के सवाल पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद के तहसील मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया. 

सपा का यह प्रदेशव्यापी आंदोलन पूरी तरह सफल रहा. प्रदर्शन को लेकर कई जगहों पर सपाइयों व पुलिस के बीच नोकझोंक धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

इस प्रदेश व्यापी आंदोलन में समाजवादी पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक, पूर्व मंत्री सहित सभी फ्रन्टल के राज्य, जनपद स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

 पुलिस ने कई जगह पदाधिकारियों को नजरबंद भी कर दिया था। कई जगहों पर सड़क पर उतरे और हिरासत में लिए गए। आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते देखे गए। धरना प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया.

सपाई नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकले, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां 

कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए सड़कों पर मार्च किए तथा तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई।

चन्दौली में समाजवादियों ने पंडित कमलापति त्रिपाठी स्मारक पार्क में किया धरना- प्रदर्शन


इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में वर्तमान सरकार के गलत नीतियों, शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा की अनियमितता के खिलाफ जिलाधिकारी को जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर द्वारा  वर्तमान सरकार की नीतियों के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां महिलाओं की काफी संख्या मौजूद रही । महिलाओं ने वर्तमान सरकार के खिलाफ काफी आवाज बुलंद किया है और वर्तमान सरकार की काफी निंदा कीं.

किसानों का उत्पीड़न व उनकी फसल का उचित मूल्य न मिलना, किसान व नौजवान विरोधी सरकार तथा जनपद में खराब  कानून व्यवस्था को लेकर धरना दिया गया। 

इस मौके पर सत्यनारायण राजभर,पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, जितेन्द्र सिंह यादव जितू यादव, बलराम यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष चकरू यादव ,ब्लाक अध्यक्ष अरविंद पासवान लोग मौजूद रहे।

नौगढ़ के सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्लाबोला

नौगढ़। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को महंगाई, भ्रष्टाचार ,कानून व्यवस्था और किसान मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश किया। 

समाजवादी पार्टी तहसील नौगढ़ के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा के युवा नेता अमित सोनकर एवं जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव के नेतृत्व में तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए । 

इस दौरान मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे के बीच महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता को सौंपा। 

जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने कहा कि कूड़ा राजवाहा से टेल तक पानी ना आने से धान की फसलें सूख रही है। 

नौगढ़ से धन कुंवारी मार्ग,रीठीया से बरवाडीह मार्ग ,लक्ष्मणपुर से सोनभद्र की सीमा तक गढ़वा मार्ग खराब होने से गांवों के लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के सभी बंधियो की हालत खराब है । 


गांव-गांव करोना विकराल रूप से धारण करता जा रहा है भाजपा की  सरकार और इनके अधिकारी संक्रमण की रोकथाम करने के बजाए लूटपाट करने में जुटे हुए हैं । लॉकडाउन के दौरान घर आए लाखों श्रमिक  रोजगार के अभाव में मजबूर होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं । 

पूर्व विधायक पूनम सोनकर के प्रतिनिधि अमित सोनकर ने कहा कि नौजवान ,बुनकर, व्यापारी ,छात्र महिलाएं सभी बदहाल हैं । तहसीलों में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।

 वक्ताओं ने कहा कि किसानों को समय से खेतों में पानी ,बीज और खाद से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते धान और किसान दोनों सूख रहे हैं । 

धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मोनू यादव, यशवंत सिंह यादव, राजनाथ यादव, त्रिवेणी खरवार, सुदर्शन यादव , रिंकू यादव, मनीष कुमार, अचल सिंह यादव, अजय प्रताप , रणविजय, अनिल यदुवंशी, फुलगेंद खरवार , सौरभ यादव, लक्ष्मी नारायण , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस ने लखनऊ में 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

 खबर है कि लखनऊ में लगभग 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि यहां दो दर्जन से अधिक नेता पहले ही नजर बंद कर दिए गए थे।

 सीतापुर में सपाइयों व पुलिस के बीच नोकझोंक 

सीतापुर जनपद के सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से जमकर नोकझोंक भी हुई। यहां कानून व्यवस्था, किसान किसानों की समस्या, बढ़ती महंगाई आदि मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

 इस बीच पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई है। आंदोलन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

source- लखनऊ pnp टीम, चन्दौली से भूपेंद्र कुमार, नौगढ़ से अशोक कुमार जायसवाल.