अब कुपोषित बच्चों के परिजनों को मिलेगी सरकारी गाय

अब कुपोषित बच्चों के परिजनों को मिलेगी सरकारी गाय

 कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के बाद एक-एक सरकारी गाय दी जाएगी। इसको पालने के लिए पशुपालन विभाग हर महीने ₹900 भी देगा। 



नौगढ़/चन्दौली। शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय पोषण माह में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के बाद एक -एक गाय दी जाएगी। 

इसको पालने के लिए पशुपालन विभाग हर महीने  ₹900 भी देगा । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल  के निर्देश पर विकास खंड नौगढ़ में पोषण माह का कार्यक्रम चल रहा है।


जिसमें कुपोषित बच्चों की पहचान  और अनुश्रवण किया जा रहा है, जो 30 सितंबर तक चलेगा।
 क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ डब्ल्यूएचओ के जिला कोऑर्डिनेटर मनीष मिश्रा के द्वारा लगातार डोर टू डोर अनुश्रवण किया जा रहा है । 

बाल विकास परियोजना अधिकारी नौगढ़ माधुरी देवी ने बताया कि कुपोषित बच्चों के घर जहां पोषण वाटिका के तहत सहजन के पौधों का रोपण किया जाएगा।

 वहीं पशुपालन विभाग के द्वारा एक गाय उपलब्ध कराई जाएगी और इसके भरण पोषण के लिए प्रतिमाह ₹900 पशुपालन विभाग द्वारा दिया जाएगा। ताकि बच्चों के परिवारों में दूध की उपलब्धता से कुपोषण कम करने में मदद मिलेगा। 

Source: अशोक कुमार जायसवाल