भाजपा से किसानों का कभी भला नहीं हो सकता: मनोज सिंह डब्लू

भाजपा से किसानों का कभी भला नहीं हो सकता: मनोज सिंह डब्लू

क्या यही है ? केंद्र व यूपी में बैठी किसानों की हितैषी होने का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार, किसानों से उनकी समस्या भी पूछने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। 


धीना/चन्दौली। किसानों के क्रमिक अनशन का समर्थन करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि क्या यही है केंद्र व यूपी में बैठी किसानों की हितैषी होने का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार। 

धरना पर बैठे किसानों से उनकी समस्या भी पूछने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, नौटंकी करने वाली सरकार किसानों का ऐसे ही भला करेगी.

ज्ञातव्य हो कि किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में किसानों का अदसड पम्प कैनाल पर गुरुवार को सातवें दिन धरना व तीसरे दिन क्रमिक अनशन जारी रहा।

 सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों का समर्थन करने पहुंचे थे।

सपा नेता नेता ने धरना के सातवें दिन भी किसी अधिकारी के न पहुंचने पर किसानों के साथ काफी में नाराजगी जताई।

 सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा की दो इंजन वाली सरकार फेल हो गई है।

 सरकार केवल किसान हितैषी होने का दम्भ भर रही है।जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। अधिकारियों को किसानों के दुःख दर्द से कोई लेना देना है। 

अधिकारी बन्द कमरों में एअरकंडीशन में बैठ कागजों में किसानों की आय को बढ़ाने का काम कर रहे है। किसान अपनी परेशानी को लेकर सड़क पर उतर रहा है।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह, शेषनाथ यादव, अंजनी तिवारी , नागेंद्र यादव, धर्मेंद्र सिंह, मनोज यादव, अशोक यादव, पीयूष सिंह, राम सिंह, आशु सिंह, सन्तोष कुमार, राजेश पांडेय आदि रहे।अध्यक्षता अम्बिका यादव व संचालन अमरेंद्र प्रताप सिंह पिंटू ने किया। 

source: रविन्द्र यादव