●Chandauli News In Hindi
![]() |
गिरफ्तार अपराधी, फ़ोटो-pnp |
पूर्वांचल/ डीडीयू नगर: पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो टॉप टेन अपराधियों को अलग-अलग जगहों से देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो टॉप टेन अपराधियों में एक अपराधी मुगलसराय के चंदासी का रहने वाला है, वहीं दूसरा बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर का निवासी है.
बताया जाता है कि मुगलसराय कोतवाल शिवा नंद मिश्रा अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे, तभी चंधासी में देशी शराब की दुकान के पास एक टॉप टेन अपराधी के खड़े होने की सूचना मिली. वहां पहुंचकर पुलिस टॉप टेन अपराधी डोधाहे चौहान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की तलाशी में उसके पास से एक देशी तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया. जबकि दूसरा अपराधी सुभाष पार्क के पास एक अदद देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
ये सुहैल नामक अपराधी बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. दोनों अपराधी क्षेत्र में लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है.