शहाबगंज थान क्षेत्र में पत्रकार को जान से मारने की धमकी की तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

शहाबगंज थान क्षेत्र में पत्रकार को जान से मारने की धमकी की तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

Chandauli News In Hindi

पूर्वांचल/शहाबगंज (चंदौली): जनपद में दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार के साथ बदसलूकी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में शनिवार को शहाबगंज थाने में तहरीर दी गई. इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है.

प्रतीकात्मक तस्वीर, फ़ोटो:pnp

शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी भूपेंद्र कुमार ने उसी गांव के एक व्यक्ति के ऊपर मारपीट,जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

 पत्रकार का कहना है उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का है, इससे जानमाल की हिफाजत करना मुश्किल हो गया है. पत्रकार के साथ दबंग व्यक्ति द्वारा की गई बदसलूकी से आला-अफसरों को भी अवगत करा दिया गया है. 

 इस संबंध में शहाबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय का कहना है कि आवश्यक जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Source: रविन्द्र यादव