●Uttar Pradesh News In Hindi
मुगलसराय में स्थित आक्सीजन और एसिटिलीन गैस सप्लाई करने वाली इंडियन एयर गैस लिमिटेड फैक्ट्री में काम के दौरान ब्लास्ट हो गया।फ़ोटो-सोशल मीडिया
●Purvanchal News Print
चंदौली। यूपीने पूर्वांचल के चंदौली जिले के मुगलसराय में स्थित आक्सीजन और एसिटिलीन गैस सप्लाई करने वाली इंडियन एयर गैस लिमिटेड फैक्ट्री में काम के दौरान ब्लास्ट हो गया.
इस हादसे में काम कर रहे तीन मजदुर बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हे वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि हालत बेहद गंभीर है। इलाज चल रह है।
घटना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। वैसे पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घटना स्थल की सफाई कर दी गई थी।
दरअसल बुधवार की सुबह प्लांट में काम चल रहा था , उसी समय रेफ्लिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया जिसमे तीन मजदूर घायल हो गए।
आनन-फानन में तीनों को वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में प्रयागराज निवासी ऑपरेटर विजय बहादुर और चन्दौली के राजेश कुमार और शिवराज यादव शामिल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पहले तो फायर अधिकारी भी मीडिया से बात करने से कतरा रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि मामले में गैस बैक होने की वजह से ब्लास्ट हुआ है। मामले की जांच की जा रही हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
Source: BNE/Harvansh Patel