●Uttar Pradesh News In Hindi
यहां तमाम बड़े औद्योगिक घराने अपना विस्तार करने के लिए लालायित दिखाई दे रहे है। लंदन की मशहूर हथियार बनाने वाली कंपनी वेबली ऐंड स्कॉट की रिवॉल्वर और पिस्टल अब उत्तर प्रदेश में बनाएगी।
![]() |
सांकेतिक तस्वीर, फोटो-pnp |
●Purvanchal News Print
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधियों से मुक्त उत्तर प्रदेश की रणनीति कामयाब होती दिखाई देने लगी है।
तभी तो अब यहाँ देश विदेश के तमाम बड़े औद्योगिक घराने अपना विस्तार यहाँ करने के लिए लालायित दिखाई दे रहे है।
इसी कड़ी में लंदन की मशहूर हथियार बनाने वाली कंपनी वेबली ऐंड स्कॉट की रिवॉल्वर और पिस्टल अब उत्तर प्रदेश में बनाएगी।
वेबली ऐंड स्कॉट ने यूपी के हरदोई जिले के संडीला में कारखाना लगाया है। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली के आसपास ही यहाँ उत्पादन शुरू हो जायेगा।
जानकारी के मुताविक वेबली संडीला में जन सामान्य के इस्तेमाल में आने वाली प्वाइंट 32 बोर की रिवॉल्वर और पिस्टल बनाएगी जबकि बाद में इस कारखाने में सेना के लिए भी हथियारों का निर्माण किया जाएगा।
ब्रिटिश कंपनी ने रिवॉल्वर और पिस्टल के निर्माण के लिए लखनऊ की सियाल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ करार किया है। पहले चरण में कंपनी 32 एमएम की रिवॉल्वर बनाएगी।
वेबली संडीला के प्रोजेक्ट प्रमुख सुरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि कंपनी ने तीन साल पहले लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और बीते साल मार्च में उसे कारखाना लगाने की मंजूरी मिली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत वेबली ने इस कारखाने को स्थापित किया है। गौरतलब है कि विश्व युद्ध के समय वेबली ऐंड स्कॉट गठबंधन सेना को हथियार देती थी।
श्री सिंह ने बताया कि लड्डू के लिए मशहूर संडीला की पहचान अब इस विश्व प्रसिद्ध रिवॉल्वर से भी होगी। कंपनी की उत्पादन इकाई में काम पूरा हो चुका है और नवंबर से वेबली रिवॉल्वर बनाने का काम शुरू कर देगी।
कंपनी के ब्रिटेन स्थित मुख्यालय से 15 विशेषज्ञों की टीम संडीला जाएगी। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक संडीला में तैयार होने वाली प्वाइंट 32 एमएम की रिवॉल्वर की कीमत 1.60 लाख रुपये तक रखी जाएगी।
कंपनी दूसरे चरण में शॉट गन और गोला-बारूद भी बनाने का काम करेगी जो भारतीय सेना के लिए होगा। आने वाले समय में संडीला की उत्पादन इकाई में शॉटगन और टॉमहॉक एयर राइफल का निर्माण भी किया जाएगा।
यह भारत में किसी विदेशी आयुध निर्माण कंपनी की पहली इकाई होगी जो निजी क्षेत्र में खोली गई है।
Source-harvansh patel/bne.