दुर्गावती में बसपा की त्रिस्तरीय बैठक संपन्न, पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से धर्मेंद्र गुप्ता को बाहर करने की मांग

दुर्गावती में बसपा की त्रिस्तरीय बैठक संपन्न, पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से धर्मेंद्र गुप्ता को बाहर करने की मांग

Bihar News In Hindi

बिहार/दुर्गावती(कैमूर): बहुजन समाज पार्टी की रामगढ़ विधानसभा स्तरीय बैठक दुर्गावती कार्यालय पर बुलाई गयी. जिसमें जोन व जिला तथा विधानसभा एवं प्रखंड कमिटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते एक व्यक्ति को हटाने की मांग की गई.

बसपा की बैठक में शामिल पदाधिकारी, फोटो-pnp

                    जिसमें पार्टी के विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र देखते हुए एवं संगठन को जन-जन तक पहुचानें का निर्णय लिया गया. जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष शिवबचन राम एवं संचालन विधानसभा महासचिव हंसराज भारती ने किया. जिसमें पार्टी के बहुतायत पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में शिव वचन राम ने बताया कि धर्मेंद्र गुप्ता जो पार्टी के रैली एवं रोड शो बिना जिला कमेटी एवं विधानसभा कमेटी को सूचना दिये पार्टी विरोधी कार्य कर रहे हैं. इसलिए जिला कमेटी एवं विधानसभा कमेटी ,जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कमेटी से यह मांग करती है कि तत्काल धर्मेन्द्र गुप्ता को पार्टी से निष्कासित किया जाय. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष शिवबचन राम,विधानसभा महासचिव हंसराज भारती,प्रदेश महासचिव छोटे लाला राम,जिलि कोषाध्यक्ष महेंद्र राम,जिला इन्चार्ज जनार्दन राम,बक्सर लोकसभा प्रभारी राम अवतार राम,जिला सचिव कपिल मुनी राम,जोन प्रभारी नन्दु राम,दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राम,रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोरख राम,नुआँव प्रखंड अध्यक्ष बब्बन राम,राणा प्रताप विधानसभा कोशाध्यक्ष, ललन राम विधानसभा उपाध्यक्ष, मुखिया मकसूद अली,मुन्ना बारी,प्रमोद कुमार, राजेश्वर राम,बबलू कुमार, रमेश तिवारी, फैजान, डिस्को खा आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा