●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/ इलिया(चन्दौली): थाना क्षेत्र के घोड़सारी गांव निवासिनी विवाहिता निशु गुप्ता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति परमेश्वर गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
निशु गुप्ता की मौत बीते 31 अगस्त को उसके कमरे में पंखा के सहारे गले में रस्सी लगाकर लटकने से संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी. पिता के स्वर्गवासी होने के कारण पुत्री एवं मायके वालों का परवरिश चाचा सत्य प्रकाश गुप्ता के कंधे पर रहा. चाचा सत्य प्रकाश का आरोप रहा है कि 3 वर्ष पूर्व पुत्री निशु का विवाह होने के बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे बराबर प्रताड़ित करते रहे हैं.
घटना के दिन पुत्री निशु को मारपीट कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिस पर सत्य प्रकाश ने पुलिस में मृतका के पति परमेश्वर गुप्ता, जेठानी, चचेरी सास, तथा दो अन्य में श्वसुर व चचेरे श्वसुर के विरुद्ध धारा 498, 304 बी, 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था.
एक सप्ताह के जद्दोजहद के बाद अंततः पुलिस ने मृतका निशु के पति परमेश्वर गुप्ता को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शेष चार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: उमाशंकर मौर्य