महिला व बच्ची को बहला-फुसलाकर हावड़ा ले जा रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ा

महिला व बच्ची को बहला-फुसलाकर हावड़ा ले जा रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ा

 Chandauli News In Hindi

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ा गया युवक




                                                                

पीडीडीयू नगर(चंदौली): जब कंट्रोल रूम से डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ को सूचना मिली तो वह तत्काल एक्शन में आ गई.

सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ट्रेन नंबर 02302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी 7 के बर्थ नंबर 9 व 12 से एक व्यक्ति के साथ एक महिला व एक बच्ची को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट ले आई.

 पकड़े गए युवक पर आरोप है कि वह विप्लव दास नामक व्यक्ति जो दिल्ली निवासी है उसकी पत्नी और बच्ची को बहाल फुसलाकर लेकर भाग रहा था.

 इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विप्लव दास से बात के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बच्ची को कोई बहाल फुसलाकर लेकर भाग रहा है.जिसकी शिकायत गोविंदपुर थाना नई दिल्ली में लिखित दी गई है. 

उनकी शिकायत के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने एक युवक के साथ उनकी पत्नी और बच्ची को पकड़ लिया है.

महिला व बच्चे के बरामद होने के बाद सूचना उन्हें भी कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

वही दूसरी ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गश्त के दौरान आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म संख्या 6/7 के दिल्ली छोर के पुराना फुट ऑवर ब्रिज के पास दो नाबालिग बच्चे लड़का और लड़की संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले. 

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपने घर में बिना बताए पुणे जा रहे थे.पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो जनपद बलिया के रहने वाले हैं. दोनों के परिजनों से संपर्क करने पर परिजनों ने बताया कि घर पर बिना बताए ही चले आए हैं.

 तत्पश्चात दोनों नाबालिगों को रेलवे चाइल्ड लाइन को उनके परिजनों तक सही सलामत पहुँचाने के लिए सुपुर्द कर दिया गया.

 इस दौरान सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी, सरिता गुर्जर, स्नेहा कुमारी आदि आरपीएफ की टीम मौजूद रही.