●Chandauli News In Hindi
चन्दौली: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सी0सी0एल0 कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 220 सी0सी0एल0 स्वीकृत पत्र व 185 सी0सी0एल0 का खाते का वितरण डीएम के कर कमलों द्वारा किया गया.
उक्त कैंप में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मिशन प्रबन्धक, क्षेत्रीय प्रबन्धक, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, अग्रणी जिला प्रबन्धक, यू0बी0आई0, जनपद के समस्त जिला बैंक समन्वयक, मिशन के जिला मिशन प्रबन्धक एवं सी0सी0एल0 प्राप्त करने वाली महिलाएं उपस्थित थीं.
02 से 18 सितंबर के मध्य 128 समूहों का सी0सी0एल0 बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा किया गया तथा 58 समूहों को बचत खाता खोला गया. जिसके लिये बड़ौदा यू0पी0 बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक, को जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया गया.
तथा यू0बी0आई0 के द्वारा 47 समूहों का सी0सी0एल0 तथा 106 समहों का बचत खाता खोला गया. जिसके लिये भी जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
जिलाधिकारी द्वारा बैंकर्स को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि माह अक्टूबर में बैकर्स कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शत प्रतिशत समूहों का सी0सी0एल0 व खाता खोला जाये।.अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को शुभकामनाये देते हुये कहा गया कि आप सभी लोग स्वरोजगार कर निरंतर उन्नति करें, जो महिलाएं खेती के कार्य से जुडी है वह ब्लैक राइस का भी उत्पादन करें.
source: रविन्द्र यादव