नौगढ़: शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर दी चेतावनी

नौगढ़: शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर दी चेतावनी

Chandauli News In Hindi 


नौगढ़/चन्दौली:
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के तमाम प्रयासों के बाद भी शौचालय निर्माण कार्य कराने में ग्राम प्रधान रुचि नहीं ले रहे हैं.
आज इसके विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और चेतावनी देते हुए प्रदर्शन किए.

 जांच अधिकारियों और नोडल अधिकारियों द्वारा भी इस दिशा में काफी प्रयास किया गया है लेकिन नतीजा शून्य है. स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किए जाने पर ग्राम पंचायत जयमोहनी पोस्ता के राजस्व गांव सेमरिया में बुधवार को गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया और चेताया कि निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो ब्लॉक मुख्यालय और तहसील मेंजाकर धरना देंगे.

 आरोप लगाया कि लोगों को शौचालय का पैसा खाते में नहीं दिया गया बल्कि सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान द्वारा अपने ठेकेदारों को भेजकर आधे-अधूरे शौचालय का निर्माण कराया गया है. काफी दिनों से अधूरे निर्माण कार्य पूरा न होने से गुस्साए गांव के लोगों ने पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया. 

गांव के लोगों ने  बताया कि एक वर्ष  से किसी के दरवाजे पर ईटा गिरा दिया गया है तो किसी का आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है. अधिकांश शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं.

 बस्ती के कुछ लाभार्थियों को खाते में भी पहली किस्त दे दी गई है और लोग ईटा गिराकर दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

 खाते में दूसरी किस्त पानी के लिए लाभार्थी ब्लॉक का कई बार चक्कर लगा चुके हैं और ग्राम प्रधान तथा पंचायत सेक्रेट्री शिवप्रसाद से भी फरियाद किया लेकिन उनको डांट- फटकार के भगा दिया गया.

 गांव के बुजुर्ग पलकधारी, झुरी ने आरोप लगाया कि मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर घने जंगलों में बसे राजस्व ग्राम होने के कारण खंड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत और पंचायत सेक्रेट्री यहां कभी नहीं आए. ऑनलाइन प्रिया साफ्ट पोर्टल पर अधिकांश विकास कार्य धरातल पर नहीं है.

शिकायत के बाद किसी को प्रथम किस्त मिला है तो किसी के घर पर ग्राम प्रधान ने सिर्फ ईंट ही गिराया है और किसी का शौचालय बना है तो सीट नहीं लगा है ना ही छत पड़ा है.

चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया तो हम लोग विकासखंड और तहसील में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

 प्रदर्शन करने वालों में हरिशंकर, रामकेश, मुन्नी, रामपति, शिवमूरत, पप्पू, लोकू, झूरी ,जोखू  ,दूधनाथ , दुखहरण, कल्लू  राममूरत इत्यादि लोग मौजूद थे. 

Source: अशोक कुमार जायसवाल