●Chandauli News In Hindi
चन्दौली: नौगढ़ रेंज के कोठी घाट नर्सरी के सामने आरक्षित वन भूमि के अंदर भैंसोड़ा कंपार्टमेंट नंबर 1 मे कुछ लोगों के उकसाने पर वनवासियों द्वारा मड़हे लगाने की सूचना पर बुधवार को दोपहर में पहुंची वन विभाग की टीम ने बेदखल कर दिया.
इस दौरान आस पास कोई नहीं दिखा. वनवासियों के द्वारा पौधशाला के सामने मड़हे लगाने हेतु आरक्षित भूमि को कब्जा करने के लिए साफ सफाई किया जा रहा था.
सूचना के बाद पहुंचे वन कर्मियों को देख वनवासी व अन्य लोग वहां से भाग खड़े हुए. विभाग के वन दरोगा गुरुदेव सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों ने कब्जा करने के लिए गाड़े जा रहे बांस बल्लीयो को उखाड़ फेंका .
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान ने बताया कि कुछ लोगों के उकसाने पर वनवासी कब्जा करने हेतु प्राकृतिक झाड़ियों को काट कर के सफाई कर रहे थे जिसे समय रहते हटा दिया गया.
इस कार्यवाही के दौरान वनरक्षक गौरव पाठक, वनरक्षक नवीन राय, अरविंद, बबुन्दर यादव के अलावा दो दर्जन वाचर भी मौजूद थे
.source: अशोक कुमार जायसवाल