●Purvanchal News In Hindi
चौदह सितंबर को छात्र युवा संगठनों द्वारा आयोजित युवा संसद में रोजगार बने मौलिक अधिकार की मांग ने जोर पकड़ लिया. युवाओं ने संसद से मानसून सत्र में विधेयक लाने की मांग की.
चन्दौली: योगी सरकार द्वारा नौकरी में पांच साल संविदा पर रखने के सरकारी फरमान का सोमवार को जगह-जगह विरोध किया गया.
युवा हल्ला बोल के फेसबुक पेज पर शामिल रहे नौजवान
चकिया में अश्विन कुमार चंद्रवंशी, आमिर खान, स्नेहा राय, सुरेश यादव, विनोद चौहान, दिशा निर्देश खान, मुन्ना चौहान सहित कई नौजवान युवा हल्लाबोल पेज पर शिरकत किए, कार्यक्रम का संचालन युवा मंच के सह संयोजक आलोक राजभर ने किया.इलाहाबाद के सलोरी में पीसीएस में चयनित न हो पाने के कारण छात्र द्वारा आत्महत्या करने पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया.
चन्दौली व राबर्टसगंज के सांसद से मानसून सत्र में आवाज उठाने की मांग
रोजगार को मौलिक अधिकार के लिए संसद में चन्दौली व राबर्टसगंज के सांसद से मानसून सत्र में आवाज उठाने की मांग करते हुए मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने करते हुए आज युवा मंच के कार्यक्रम में समर्थन दिया.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार देने की योजना मनरेगा में मजदूरों को साल भर काम व मनरेगा के तहत शहर में इस योजना का विस्तार कर शहरों में भी मनरेगा के तहत काम दिया जाए. किसानों की तबाही व बर्बाद होती है.
अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं. मोदी सरकार आपदा को अवसर के नाम पर सार्वजनिक सम्पति को बेच रहीं हैं. अब बात मन की जगह बात देश में बढ़ रही बेरोजगारी और लड़ाई देश में रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की होगी.