●Purvanchal News In Hindi
शहाबगंज (चन्दौली): अखिल भारतीय साहू महासभा के तत्वावधान में कस्बा शहाबगंज में एक दिवसीय साहू समरसता कार्यक्रम रखा गया.
जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि तेजबहादुर साहू व जिलाध्यक्ष हरिलाल साहू थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नातक एमएलसी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश साहू व राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू साहू थे.
कार्यक्रम में कस्बा शहाबगंज कस्बा के रूप में पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमे अध्यक्ष श्री लक्ष्मण साहू, उपाध्यक्ष जयशिव साहू और महामंत्री अजय साहू को बनाया गया. कार्यक्रम सभी लोगों का चयन सर्वसम्मति से किया गया.
वहीं मेधावी छात्र व छात्रों पीयूष साहूं व शालिनी को माल्यार्पण करके संम्मानित किया गया. तथा तेजबहादुर साहू ने अपने वक्तव्य में कहा कि अब वक्त आ गया है जब साहू समाज एकत्रित होकर संगठन को मजबूत बनाएं.
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय साहू समाज के युवा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से शिवकुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, राकेश साहू, रमेश, हरि, रणजीत, नंदू, आदि सभी स्वजातीय उपस्थित रहे.
Source:रविन्द्र यादव/ भूपेंद्र कुमार