सासाराम: एसवीसीएल कम्पनी ने कोरोना वॉरियर्स व नागरिकों के बीच बांटे मास्क व सेनेटाइजर

सासाराम: एसवीसीएल कम्पनी ने कोरोना वॉरियर्स व नागरिकों के बीच बांटे मास्क व सेनेटाइजर


सासाराम/बिहार। माइक्रो फाइनेंस की अग्रणी संस्था एसवी क्रेडिटलाइन लिमिटेड ने कोरोना महामारी को देखते हुए शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। 

संस्था के बिजनेस हेड देवनाथ मिश्रा,जोनल हेड दिलीप यादव, डिविजनल मैनेजर कमल सिंह एवं शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने सदर अस्पताल स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मास्क एवं सेनेटाइजर,साबुन का वितरण किया।

 


साथ ही साथ कर्मियों ने सासाराम नगर थाना, धर्मशाला रोड, कुराईच, नूरनगंज, बेदा, जिगना एवं संस्था के कार्यालय न्यू एरिया में अपने ग्राहकों के बीच भी मास्क,साबुन एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। 

संस्था के कर्मियों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे लोगों की जान बचाने वाले स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी की अहम भूमिका रही। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम भी ऐसे लोगों का ख्याल करें और सम्मान करें। 


उन्होंने बताया कि इसी को लेकर संस्था ने कोरोना सुरक्षा किट वितरण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि भारत में जहां जहां भी संस्था का ब्रांच है वहां पर ब्रांच के माध्यम से मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। कोतवाली में भी मास्क आदि समान के वितरण किये गए।

बता दें कि एसवी क्रेडिटलाइन लिमिटेड एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी है, जिसका मुख्य ब्रांच गुड़गांव, हरियाणा स्थित है। यह कंपनी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार महिलाओं को छोटा व्यवसाय करने के लिए ऋण उपलब्ध कराती है। Source - भूपेन्द्र कुमार