घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने फरेन्दा थाने में करते हुये बताया की यह हत्या किसी और ने नही बल्कि राजू विश्वकर्मा के साढू ने ही किया था। उन्होंने बृजमनगंज पुलिस को सटीक खुलासा करने पर 5000 रुपये का पुरस्कार भी दिया।
घटना के बाबत जानकारी अनुसार कमलेश,सतीश व राजू आपस में साढू थे, कमलेश का अपनी पत्नी दुर्गावती से अनबन चल रहा था।
21 सितम्बर को राजू व उसका साढू सतीश निवासी सीसहनिया थाना पुरन्दरपुर छोटे साढू कमलेश के घर बरडाँड़ टोला झुंगरीजोत के लिए चले, फिर बाद फोन से लेहरा स्टेशन बुलाये ।
और वहीं पर शराब लेकर साथ पीये। उसके बाद तीनों कमलेश के घर आये, जहाँ कमलेश की पत्नी ने तीनों को शराब के नशे में देख कर नाराजगी दिखाई और खाना भी नहीं बनाया।
अभियुक्त सतीश ने बताया की रात में ही वह साढू राजू के साथ चल दिया। बनगढिया के पास राजू मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा। मेरा व राजू दोनों का अवैध सम्बन्ध कमलेश की पत्नी से था।
इसलिये राजू को रास्ते से हटाने के लिये उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पीड़ितों को न्याय व अभियुक्तों को जेल के सलाखें में डालना ही प्रमुख उद्देश्य है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही। पत्रकार वार्ता के समय कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह,थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
source: अनिल जायसवाल