नौगढ़: अति-कुपोषित बच्चों के संपूर्ण विकास को ले एसडीएम ने की कन्वर्जन कमेटी की बैठक

नौगढ़: अति-कुपोषित बच्चों के संपूर्ण विकास को ले एसडीएम ने की कन्वर्जन कमेटी की बैठक

नौगढ़ विकास खंड में अति- कुपोषित बच्चों के संपूर्ण विकास को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक कन्वर्जन कमेटी की बैठक हुई।

बैठक लेते एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता

नौगढ़/ चन्दौली। विकास खंड में अति-कुपोषित बच्चों का संपूर्ण विकास के लिए उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को ब्लॉक कन्वर्जन कमेटी की बैठक हुई।

 इस दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए शामिल विभागों को उनके दायित्व के बारे में बताया गया। निर्देश दिया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अब तक चिन्हित किए गए 59 बच्चों एवं गर्भवती माताओं का नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके कुपोषण होने के कारणों के बारे में पता लगाया जाए। सीडीपीओ माधुरी देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन करें।  

 पंचायती राज विभाग को कुपोषित बच्चों के गांवों में सफाई कराने तथा आपूर्ति विभाग को कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को दी जाने वाली खाद्यान्न की आपूर्ति समय से कराने को कहा गया जिससे बच्चों और माताओं का शारीरिक विकास हो सके। एएनएम अपने अपने क्षेत्र में समय-समय पर जाकर टीकाकरण, स्वच्छता एवं उनके बारे में बराबर जानकारी लेती रहें । 

बैठक में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ,खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, सीडीपीओ माधुरी देवी के अलावा स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के लोग मौजूद रहे । 

source-  अशोक कुमार जायसवाल