दुर्गावती: डोर टू डोर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कोरोना महामारी की जांच

दुर्गावती: डोर टू डोर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कोरोना महामारी की जांच

 ●Bihar News In Hindi


बिहार/दुर्गावती (कैमूर):
प्रखंड के  अंतर्गत दुर्गावती स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा डोर टू डोर  करोना महामारी की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 

इस अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय से सटे ग्राम दहियाव् में जांच के दौरान 3 सौ 36 लोगों का जाच किया गया. जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं निकले. 

इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम आज तीसरे दिन भी गांव में कैंप कर के एक एक घर के सदस्यों की जांच प्रारंभ कर दी है.

आज जांच के तीसरे दिन एक सौ 36 व्यक्तियों की जांच की गई. जिसमें पूर्व में पांच पॉजिटिव के बाद एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया. 

स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय ग्रामीण कैंप में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की सरकार के द्वारा जांच किड उपलब्ध है. जिससे जांच करने में बहुत आसानी हो रही है. 

यही नहीं विशेष जांच के लिए भी किड है जिसका सैंपल ले बाहर जांच के लिए भेजा जाएगा. उसका रिपोर्ट मोबाइल नंबर से मैसेज के द्वारा दे दिया जाएगाऔर विशेष जांच रिपोर्ट बहार से  जांच करके आने के बाद उपलब्ध करा दिया जायेगा.

 Report:संजय मल्होत्रा