●Chandauli News In Hindi
डीएम ने पूर्व में सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी, अब यह धड़ल्ले से चालू हो गया है. फिर जाम से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है.
![]() |
सकलडीहा मार्ग पर लगा जाम - फोटोpnp |
वैसे तो अक्सर रात में ही जाम लगता है लेकिन कुछ दिनों से दिन में भी जाम से राहगीर परेशान हैं.
लोकल यात्रा करने वालों के लिए भी मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ रहा है. तो वहीं भारी वाहनों के आवागमन से बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मोटरसाइकिल सवार जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं.
पिछले दिनों जीवनपुर निवासी मंगल जायसवाल के 19 वर्षीय पुत्र की दुर्घटना से मौत हो गई. वही उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन हो रहा था तो कई अन्य दुर्घटनाएं घटीं, जिसमें कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी.
जब उक्त मार्ग भारी वाहनों के चलने योग्य नहीं है तो जिला प्रशासन द्वारा न जाने किस के दबाव में उक्त मार्ग पर आवागमन के लिए छूट दे रखा है.
ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो काफी दिनों तक आवागमन बाधित था. लेकिन पुनः जिला प्रशासन द्वारा आवागमन चालू करा दिया गया है.
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मार्ग पर तत्काल भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है.
सकरी पुलिया व रेलवे फाटक से लगता है जाम
अलीनगर- सकलडीहा मार्ग पर कुछमन व मटकुट्टा रेलवे फाटक होने के कारण भी जैम की समस्या विकराल रूप पकड़ लेती है.
रेलवे फाटक के अक्सर घंटे- घंटे तक बंद होने के कारण ट्रकों का कतार लग जाता है, तो वहीं जलालपुर गांव के समीप धानापुर रजवाहा पर बनी पुलिया वन वे होने के कारण भी जाम की स्थिति बन जाती है.
इससे सबसे ज्यादा परेशानी आसपास के गांव के लोगों को होती है जो कि जाम के कारण उनका कहीं भी आना-जाना नहीं हो पाता है.
Report By:Vishal Patel