पुलिस अधीक्षक ने सकलडीहा कोतवाली की अच्छे से की ओवरहालिंग एक साथ दो सब इंस्पेक्टर हटे, पुलिस विभाग में हड़कम्प

पुलिस अधीक्षक ने सकलडीहा कोतवाली की अच्छे से की ओवरहालिंग एक साथ दो सब इंस्पेक्टर हटे, पुलिस विभाग में हड़कम्प

 ●Chandauli News In Hindi

चंदौली: पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने अनमोल प्रकरण में पुलिस की काफी किरकिरी के बाद आज थाने व चौकियों के उप निरीक्षको के स्थानांतरण में सकलडीहा कोतवाली की अच्छे ढंग से ओवरहालिंग कर दी है. यहां से दो-दो सब इंस्पेक्टरों को एक साथ हटाया दिया गया. 

एसपी चन्दौली हेमन्त कुटियाल-फ़ोटो pnp 

स्थानांतरित सूची के अनुसार, सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी प्रभारी मकसूद राय को चकिया कस्बा, जबकि दूसरे में 
उप निरीक्षक रामनरायन यादव को सकलडीहा से कंदवा में भेज गया. 

पिछले एक महीने से जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे थे.थाना व चौकी प्रभारी घटनाओं को रोक नहीं पा रहे थे, हालांकि एसपी हेमन्त कुटियाल को लापरवाह मातहतों को पुलिस लाइन में भेजने से लेकर ट्रांसफर तक करना पड़ा, फिर भी स्थित में सुधार नहीं होता दिखा .

 इसके मद्देनजर एसपी चन्दौली ने शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक कई उपनिरीक्षकों इधर से उधर कर दिया. माना जा रहा कि जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है. 

कौन सब इंस्पेक्टर कहाँ गया, देखें  पूरी सूची:

  1. उपनिरीक्षक हरिकेश को प्रभारी एंटी रोमियो से चाकी प्रभारी नई बाजार, 
  2. सकलडीहा उप निरीक्षक शिव बाबू यादव को चौकी प्रभारी कस्बा से थाना सैयदराजा
  3.  महिला थाना अलीनगर में रहीं उप निरीक्षक नीलम त्रिपाठी को चाौकी प्रभारी भुपौली बनाया गया
  4.  पुलिस लाइन में रहे उप निरीक्षक रामप्रीत यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मुगलसराय
  5. पुलिस लाइन में रहे रमेश यादव को वरिष्ठ उप निरीक्षक अलीनगर
  6.  पुलिस लाइन से मुकेश तिवारी को वरिष्ठ उप निरीक्षक चंदौली
  7. यातायात प्रभारी रहे अमित कुमार को स्वाट टीम
  8.  भुपौली चाौकी प्रभारी राजेंद्र पटेल को इलिया, 
  9. चाौकी प्रभारी हरिया बाध थाना नौगढ़ चाौथी यादव को थाना शहाबगंज 
  10.  उप निरीक्षक रामनरायन यादव को सकलडीहा से कंदवा
  11. अलीनगर अशोक कुमार तिवारी को कंदवा
  12.  कंदवा थाने में रहें ओम प्रकाश चाौहान को भेजा गया बबुरी
  13. उप निरीक्षक नीरज सिंह को सैयदराजा से भेजा गया नौगढ़
  14. उप निरीक्षक राजनाराय मिश्र को थाना सैयदराजा से अलीनगर भेजा गया
  15. सकलडीहा नई बाज़ार पुलिस चौकी प्रभारी मकसूद राय को चकिया कस्बा भेजा गया.