निष्ठुर मां ने नवजात शिशु को नहर पर फेंका!

निष्ठुर मां ने नवजात शिशु को नहर पर फेंका!

 ●Chandauli News In Hindi

नहर के किनारे फेंका गया नवजात शिशु, फ़ोटोpnp

पूर्वांचल/कंदवा(चन्दौली): शनिवार को कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसवा नहर के किनारे एक नवजात शिशु फेंका हुआ पाया गया. 
नवजात शिशु को किसी निष्ठुर मां ने फेंक दिया होगा, कुछ ऐसी ही चर्चाएं दिनभर होती रहीं.

 उसे किसी जानवर ने कुतुर दिया था. लोग कहने लगे कि वह मां कितनी निष्ठुर रही होगी जिसने नवजात शिशु को यहां फेंक दिया होगा. 

खबर पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मृत बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया.

 आज सुबह गांव के कुछ लोग जब टहलने के लिए नहर के पास पहुंचे तो नवजात शिशु का शव देखकर सन्न रह गए.

 घोसवा गांव के एक ग्रामीण ने यह खबर थाना प्रभारी अशोक मिश्रा, चौकी प्रभारी रमानंद राय को बतायी तब वे मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम भेज दिया.

यह खबर दिनभर लोंगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.