दुर्गावती: खेती सूखने के कगार पर, किसानों ने दो आउटलेट लगाने का उठाया मांग

दुर्गावती: खेती सूखने के कगार पर, किसानों ने दो आउटलेट लगाने का उठाया मांग

Bihar News In Hindi

 

अधिकारियों के आश्वासन पर टिकी खेती 

                 

बिहार/दुर्गावती (कैमूर): प्रखंड अंतर्गत लरमा पंप कैनाल से सैकड़ों हेक्टेयर खेती का सिंचाई किया जाता है जो  आसपास क्षेत्रीय किसानों के लिए सिंचाई का मुख्य स्रोत है. 

पम्प कैनाल के बगल में लरमा व जमुरनी गांव के किसान सिंचाई के लिए पंम्प कैनाल के ऊपर पूर्ण रूप से आश्रित है. नहर में नए सिरे से लाइनिंग का काम किया गया है.

 जिसके तहत आउटलेट को भी उखाड़ कर नए सिरे से लगाया गया है. लरमा जमुरनी गाँव के लिए पूर्व में दो आउटलेट लगाए गए थे.

 जिसे लाइनिंग के बाद एक आउटलेट को हटाकर सिंगल कर दिया गया है. जिससे किसानों को सिंचाई में समस्या हो रही है.

 माइनर नाला से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे किसानों की फसल सूखने के कगार पर है. 

निरीक्षण करते किसान व अधिकारी 

इसे देखते हुए शनिवार को लरमा एवं जमुरनी गाँव के दर्जनों किसान धर्मेंद्र राम, संजय राम, गोपाल यादव  दरोगा यादव, पूर्व मुखिया राजनाथ यादव, रविकांत तिवारी, कामेश्वर तिवारी, हीरू यादव, संतोष यादव, मुन्ना यादव  सहित काफी संख्या में  किसान इकट्ठा होकर नहर पर पहुंचे. 

किसानों को नहर पर पहुंचने की सूचना मिलते ही  सिंचाई विभाग के एसडीओ जेई तथा दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार व स्थानीय मुखिया सौरभ पासवान मौके पर पहुंच गए. 

किसानों की समस्या के ऊपर लगभग 2 घंटा तक गहन विचार विमर्श किया गया , इसके बाद सिंचाई विभाग के द्वारा किसानों को यह आश्वासन दिया गया कि कैनाल का एक पंप खराब है.

 वह 17 सितंबर तक बन जाएगा. इसके बाद भी यदि खेत तक पानी नहीं पहुंचेगा. तो उसके लिए विभाग के द्वारा पहल किया जाएगा. 

जबकि किसान पूर्व की तरह दो आउटलेट लगाने की मांग कर रहे थे. 

Source: Sanjay Malhotra