जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार गिरफ्तार

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार गिरफ्तार

 


अलीनगर/ चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. जिसमें दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई है.

अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव में जमीन को लेकर रमाशंकर पांडेय 60 वर्ष व जय प्रकाश पांडेय 38 वर्ष में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी- डंडा चलना शुरू हो गया. जिससे एक पक्ष के रमाशंकर व दूसरे पक्ष के जयप्रकाश घायल हो गए.

 मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद में करायी. वहीं दोनों पक्षों से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया.